फिरोजाबाद। ईद-उल-फितर की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई गई। ईदगाह सहित मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की और देश में अमन-चौन की दुआ मांगी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी की गई। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रही।
सोमवार को ईदगाह में सुबह 8 बजे ईद की नमाज शहर मुफ्ती इमाम ईदगाह मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी ने अदा कराई। वहीं जामा मस्जिद में 8ः15 पर ईद की नमाज मौलाना असद अलीम शम्सी, शाही मस्जिद में 8ः30 पर मौलाना आरिफ ने अदा कराई। वहीं ईदगाह में नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। इस दौरान जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, नगर आयुक्त त्रर्षिराज, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया, अपर जिला अधिकारी विशु राजा, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे, समेत प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी।