Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिंचाई विभाग की भूमि कागजों में कुछ, धरातल पर कुछ

सिंचाई विभाग की भूमि कागजों में कुछ, धरातल पर कुछ

» सूचना का अधिकार से मांगी गई सूचना में मिली जानकारी
» अधिशाषी अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर सही नाप कराकर मुड्डी गड़वाने की मांग
शिकोहाबाद। सिंचाई विभाग की भूमि नहर के दोनों तरफ कागजों में कुछ बताया जा रहा है, जबकि धरातल पर विभाग कुछ बता रहा है। अधिकारियों की खुद की रिपोर्ट और बयानों में विरोधाभास है। स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना का अधिकार के तहत सिंचाई निर्माण विभाग खंड फिरोजाबाद मुख्यालय शिकोहाबाद के अधिकारियों से जब नहर विभाग की जमीन के बारे में जानकारी चाही। इस पर विभाग के अधिकारियों ने उसमें शिकायतकर्ता के मकान से नहर के तलों की चौड़ाई 25.910 मीटर बताई है। उसके मकान के पास से नहर के केंद्र से भूमि की कुल लंबाई 50 मीटर बताई है। इतना ही नहीं शिकायत के आधार सिंचाई विभाग द्वारा जो सीमेंट की मुड्डी गाड़ी गई हैं, वह नहर के केंद्र से मात्र 30 मीटर पर ही गाड़ी गई है। आरोप है कि विभाग ने 20 मीटर की विभाग की जगह छोड़ दी है। जिस पर लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं।
स्वामी नगर निवासी राघवेंद्र पुत्र जगदीश सिंह ने वर्ष 2022 में सूचना का अधिकार के तहत सिंचाई विभाग से जानकारी मांगी थी। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने जो रिपोर्ट बना कर भेजी उसमें बताया गया कि राघवेंद्र के मकान के पास नहर के तली की चौड़ाई 25.910 मीटर है। दूसरे बिंदु पर बताया है कि प्रार्थना पत्र देने वाले के मकान के पास नहर के केंद्र से भूमि की कुल लंबाई 50 मीटर है। यह जानकारी अवर अभियंता एवं जिलेदार की आख्या सहित भेजी है। राघवेंद्र का आरोप है कि सिंचाई विभाग ने जनवरी 25 में नहर के केंद्र से पैमाइस कर सीमेंट की मुड्डी जो गाड़ी है, उसकी दूरी मात्र 30 मीटर है। जबकि विभाग द्वारा दी गई जानकारी में दूरी 50 मीटर बताई गई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग को दी और जिस पर मुड्डी गाढ़ने को अवैध बताते हुए पूरी सीमा 50 मीटर पर मुड्डी लगवाने की मांग की थी। आरोप है कि तब से विभाग उन्हें गुमराह कर रहा है। इसके बाद उसने 4 मार्च को भी अधिशाषी अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर सही पैमाइस कराकर मुड्डी गढ़वाने की मांग की है।
सोमवार को जांच करने गई टीम को दबंगों ने लौटाया
राघवेंद्र का आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा जो 20 मीटर की जगह छोड़ दी है, उस पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा किये हुए हैं और कुछ कर रहे हैं। अगर विभाग ने सही नाप कर मुड्डी नहीं गड़वाई तो लोग नहर विभाग की 20 मीटर खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध भी विभाग ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे अवैध कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद हैं। उसका आरोप है कि सोमवार सुबह लगभग 11 बजे के करीब सिंचाई विभाग के एई वीरेंद्र कुमार जब जमीन की नापतौल करने पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ दबंग लोगों ने बिना नापतौल कराये टीम को बैरंग लौटा दिया।
लैंड प्लान के अनुसार मुड्डी गाड़ी गई है। जिसकी लंबाई नहर केंद्र से लगभग 46 मीटर है। जो पूर्ण रूप से सही पाई गई। सूचना अधिकार अधनियम के तहत मांगी गई जो सूचना दी गई है, वह पूर्ण रूप से सही है।
-वीरेंद्र कुमार, एई सिंचाई निर्माण खंड फिरोजाबाद मुख्यालय शिकोहाबाद