Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 26 को

कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 26 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को स्वरोजगारयुक्त (उनके कौशल /तकनीकी उन्नयन हेतु) सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हाथरस के अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रथम बैच हेतु पुरूष अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर ट्रेड में 4 माह का प्रशिक्षण हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रावत कालौनी, हाथरस में 22 सितंबर तक आवेदन मांगे गये थे।
उक्त के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि उक्त अवधि तक जमा फार्मों का साक्षात्कार 26 सितंबर 2017 को दोपहर 12.00 बजे कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, हाथरस में होगा।