नई दिल्ली। चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक भारत दौरे पर हैं। यह चिली के किसी राष्ट्रपति का 16 वर्षों बाद भारत का दौरा है। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आर्थिक, वाणिज्य और सामाजिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। राष्ट्रपति बोरिक अपनी भारतीय समकक्ष, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। चर्चा के बाद उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले, बोरिक ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस पल को याद करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘मंत्रियों और सांसदों के अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ, हमने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो नई दिल्ली में उनके सम्मान में बनाया गया स्मारक है। उनकी विरासत हमें याद दिलाती है कि भारत के साथ, हम न केवल समान हितों और अपने लोगों के लिए महान अवसरों के भविष्य को साझा करते हैं, बल्कि मौलिक मूल्यों को भी साझा करते हैं।’’
चिली के राष्ट्रपति भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए दिन में पहले ही नई दिल्ली पहुंच गए. केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) पाबित्रा मार्गेरिटा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और हवाई अड्डे पर उतरने पर उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
Story & pic by Kamal Nain Narang