Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव द्वारा वृहद परियोजनाओं की समीक्षा कर विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को दिये गये निर्देश

मुख्य सचिव द्वारा वृहद परियोजनाओं की समीक्षा कर विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को दिये गये निर्देश

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिये हैं कि अपने विभागों की प्रदेश की वृहद् परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने हेतु टाइमलाइन निर्धारित कर अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे में आम यात्री की सुविधा हेतु टैªफिक मैनेजमेन्ट बेहतर सुनिश्चित कराते हुये आवश्यकतानुसार पेट्रोल पम्प एवं जन सुविधा केन्द्र खुलवाने की कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे में आवश्यकतानुसार उपर्युक्त स्थानों पर फूड प्लाजा यथाशीघ्र खुलवाने के साथ-साथ इण्डस्ट्रियल टाउनशिप विकसित किये जाने हेतु नियमानुसार प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कानपुर एवं वाराणसी में मेट्रो रेल संचालन हेतु भेजी गयी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में भारत सरकार की नवीन गाइडलाइन के अनुसार आवश्यकतानुसार संशोधित डी0पी0आर0 यथाशीघ्र भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश की वृहद परियेाजनाओं के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल (ग्रीन फील्ड) एक्सप्रेस-वे, जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर (पश्चिमी), अमृतसर-कोलकाता इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर, अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान गोरखपुर, सरस्वती हाइटेक सिटी (नैनी), इलाहाबाद एवं ट्रांसगंगा औद्योगिक क्षेत्र, उन्नाव सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों- लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, गोरखपुर एवं गाजियाबाद की मेट्रो रेल परियोजना सहित अन्य वृृहद्् परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वृहद परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने हेतु निर्धारित कार्य योजना के तहत कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने हेतु तिथि निर्धारित कर एक्शन प्लान सम्बन्धित विभागों को प्रस्तुत करना होगा। श्री राजीव कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारगण अपने विभागीय परियोजनाओं की एक पृृष्ठीय समय-सारिणी (वन पेजर टाइमलाइन रिपोर्ट) तैयार कर दिनांक 28 सितम्बर, 2017 तक श्री एस0एन0 श्रीवास्तव अथवा श्री आर0डी0 पालीवाल स्टाफ आफिसर, को उपलब्ध करा दें क्योंकि भविष्य में ‘‘वन पेजर रिपोर्ट’’ के आधार पर ही समीक्षा की जायेगी तथा इस प्रकार की समीक्षा बैठकें साप्ताहिक रूप से की जायेगी। उन्होंने कहा कि वृहद परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराने हेतु एक्शन प्लान में निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार नियमित समीक्षा की जाये।  बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास आलोक सिन्हा, प्रमुख सचिव, सूचना, पर्यटन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, आवास मुकुल सिंघल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।