Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवरात्र में जाग्रत हो रही धर्म की भावना

नवरात्र में जाग्रत हो रही धर्म की भावना

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कहीं घंटों की ध्वनियां सुनाई दे रही हैं तो कहीं लांगुरियां गीतों पर महिलाएं थिरक रहीं हैं। कहीं जागरण में माता के जयकारे लगाये जा रहे हैं तो कहीं कन्याओं को प्रसाद बांटा जा रहा है। सुहागनगरी में इन दिनों नवरात्र के चलते सिर्फ और सिर्फ धर्म की भावना जाग्रत है और हर कोई मातारानी की सेवा में तन, मन, धन से लगा हुआ है। नवरात्र के सात दिन पूरे होने जा रहे हैं। नवरात्र के सातवें दिन घर-घर मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी। शहर के भिन्न-भिन्न मंदिरों पर श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखा गया।
नवरात्र का सातवां दिन आ गया। इसके साथ ही कई एक श्रद्धालुओं ने दंडौती (परिक्रमा) शहर के प्रमुख मंदिरों की ओर लगाना शुरू कर दिया। चूंकि इन दिनों मां की परिक्रमा लगाना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए ज्यादातर श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ इन दिनों सप्तमी, अष्टमी से मां की परिक्रमा लगाना शुरू कर देते हैं। वहीं कई जगह अन्नकूट का प्रसाद बंटना भी शुरू हो गया। शहर के प्रमुख मंदिरांे जिसमें राज-राजेश्वरी कैला देवी एवं उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम पर तो मेले व मां के दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ ही रही है इसके अलावा शहर के अन्य अलग-अलग गलियों में स्थित मंदिरों पर भी पूजा पाठ का दौर बड़ी उमंग के साथ चल रहा है। खास बात यह है कि नवरात्र पर नौ दिन व्रत रखने वाले व्रतार्थियों के व्रत को सात दिन हो गये अब उन्हें दो दिन और मां के लिये व्रत रखना है। मां के लिये उनकी श्रद्धा और उत्साह भी पूरा होता नजर आ रहा है।