Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 29 को निकलेगी मां दुर्गा की शोभायात्रा

29 को निकलेगी मां दुर्गा की शोभायात्रा

समिति ने तैयारियां की पूरीं-रथ को सजाने मथुरा से आये कारीगर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री दुर्गा महोत्सव समिति के तत्वावधान में 29 सितम्बर को निकलने वाली मां दुर्गा की विशाल शोभायात्रा की तैरूारियां महोत्सव समिति द्वारा पूरी कर ली गयी हैं।
आयोजकों के अनुसार मां दुर्गा की शोभायात्रा जीवाराम चैक स्थित श्री राधाकृष्ण जी मंदिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, जलेसर रोड होती हुई गोपाल आश्रम पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा शर्मा मां दुर्गा की आरती उतारकर व पुलिस अधीक्षक हरी झंडी दिखाकर करंेगे। आयोजकों ने बताया कि शोभायात्रा को आकर्षण रूप देने के लिये समिति ने पूरे शोभायात्रा मार्ग पर विद्युत की सुंदर सजावट, सुंदर सुंदर झाकियां, काली की अद्भुत कला एवं बैंडबाजों की मधुर भजनों की ध्वनि आकर्षण का केंद्र होगी। शोभायात्रा में श्री वृंदावन धाम, मथुरा, कैला देवी परिवार द्वारा मां कैला देवी की झांकी, नौ बहनांे की झांकी एवं श्री वृंदावन धाम से आयी श्री बांकेबिहारी की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। मां दुर्गा के रथ को सजाने के लिये मथुरा व वृंदावन के फूलों के कारीगरों द्वारा सजाया जायेगा।



समिति के राजेंद्र कुमार अग्रवाल लल्ला, राजकुमार मीत्तल, सुनील टंडन, अनिल अग्रवाल अन्नो, अनिल जैन पिंकी, चट्टनलाल मीतल, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनोज मीत्तल ईकरी, विनीत मित्तल विन्नी, सतीश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, नमन बंसल, अनुग्रह गोपाल, गौरव गर्ग, कुनाल मीत्तल, अनुराग मीत्तल, अर्पित बंसल, नवनीत बंसल, मुकेश अग्रवाल इत्यादि ने शोभाायात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की।