Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीमद्भागवत सप्ताह में आकर्षण रही राधा-कृष्ण की झांकी

श्रीमद्भागवत सप्ताह में आकर्षण रही राधा-कृष्ण की झांकी

देवनगर में आयोजित इस अनुष्ठान में उमड़ रहे श्रद्धालु
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मौहल्ला देवनगर में माता मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत सप्ताह के चैथे दिन श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ में सुबह काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूषों ने आहुतियां देकर पुण्र्याजन प्राप्त किया। इसके बाद दोपहर दो बजे से शुरू हुयी श्रीमदभागवत कथा में सरस कथावाचक रामबहादुर शास्त्री ने धर्म की भावना लोगों में जाग्रत की। इस दौरान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी ने भी सबको आकर्षित किया।भागवत कथा में परीक्षित रामरतन यादव एवं यज्ञपति रामगोपाल यादव भी समापन तक मौजूद रहे। काफी संख्या में महिला-पुरूष  ने अपनी उपस्थिति इस धार्मिक अनुष्ठान में दर्ज करायी।



भागवत कथा में प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार यादव (पप्पी), रामेश्वर दयाल यादव, गजेंद्र सिंह, बंटी यादव, अमित यादव, रवी यादव, मनोज यादव, विजय यादव, ललित यादव, अनिल यादव, सतीश यादव, बृजेश यादव, सोमेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।