Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फर्जी दस्तखत कर मकान हड़पने की साजिश

फर्जी दस्तखत कर मकान हड़पने की साजिश

ससनी, हाथरस, ब्यूरो। कस्बा के संजय कालोनी में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति का मकान फर्जी दस्तखत कराकर बैनामा करा लिया। जिसकी शिकायत पीडित ने डीएम से की है। सोमवार को प्रेषित शिकायत में भूवनेश कुमार पुत्र हरीशंकर निवासी संजय कालोनी ने कहा है कि उसकी मां श्रीमती मनोरमा शर्मा का संजय कालोनी में मकान है उसकी मां सुल्तानपुर थाना सुरीर जिला मथुरा की थीं। मां की मौत 2015 में हो गई थी। मौत के बाद वह अपने छोटे भाई सोनू (11) तथा पिता के साथ गाजियाबाद में रह रहा है पीडित ने शिकायत में कहा है कि मकान को देख-रेख करने के लिए अपने मामा राम कन्हैया पुत्र देवेन्द्र शर्मा निवासी मोमनाबाद थाना सासनी को दे दिया था। तभी भुवनेश के मामा के पास उनका परिचित सुमित उपाध्याय पु महेन्द्र पाल मामा के पास आया और मकान में रहने को जगह मांगी। इस पर मामा राम कन्हैया ने सुमित को मकान रहने के लिए बता दिया। इसी बीच सुमित ने अपने पिता महेन्द्र पाल व भाई ललित कुमार उपाध्याय तथा बहनोई महेश पुत्र कंवरपाल शर्मा निवासी इज्जतपुर थाना अतरौली अलीगढ ने आपस में मिलकर धोखाधडी कर फर्जी तरीके से एक स्टाम्प पेपर पर आठ लाख रूपये दर्शाकर एग्रीमेंट करा लिया। यह मूल्यवान प्रतिभूति की कूटरचना की तथा छल करेन के प्रयोजन से अभिलेखों की कूट रचना की है।



 उक्त फर्जी नोटरी एग्रीमेंट को असली रूप में प्रयोग करने की नीयत से मकान हडपने की योजना बनाई है। भुवनेश ने कहा है कि कथित लोगों ने उसकी मां के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर यह कागजात तैयार कराए है। पीडित ने कहा है कि महेन्द्र पाल व उसके भाई ललित अब मामा से मकान खाली कराने का दबाव बना रहे है।तथा मामा और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीडित ने डीएम से शिकायत कर दोषियो के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।