Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 12 नवंबर को दिल्ली में होगा तृतीय बौद्ध सम्मेलन

12 नवंबर को दिल्ली में होगा तृतीय बौद्ध सम्मेलन

पंकज कुमार सिंह-
नई दिल्ली/लखनऊ। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला बौद्ध सम्मेलन इस साल 12 नवम्बर को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा। यूथ फोर बुद्धिस्ट इंडिया के बैनर तले आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश के कोने-कोने से सैकड़ों लोग शरीक होंगे।
शुक्रवार को यूथ फाॅर इंडिया संस्था के कपिल स्वरूप बौद्ध ने बताया कि आगामी 12 नवम्बर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बौद्ध सम्मेलन का अयोजन होगा। उन्होंने बताया कि ’सामाजिक स्तर के इस सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य भारत निर्माण के लिए देषभर से लोग जुटेंगे। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के नए उदीयमान कलाकारों और ढेरों नई प्रतिभाओं की नवीनतम प्रस्तुतियों के साथ ’तृतीय सम्यक बौद्ध सम्मेलन’ समाज के प्रतिष्ठित एवं बुद्धिजीवी युवाओं को समर्पित है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ’रात्रि भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। यूथ फोर बुद्धिस्ट इंडिया के बौद्धाचार्य शांति स्वरूप बौद्ध हरि भारती, सुधीर भास्कर, श्याम भंडारी, सतप्रकाश गौतम, मिलिंद कुलरत्न, संदीप बौद्ध, विश्व बन्धु, डीएस गौतम, सुनील मेघवाल, डॉ.रामवीर सिंह, प्रणवीर व्यास, सचिव महेंद्र सिंह, आदि रहे।


हेमन्त और तरन्नुम लगाएंगे सम्मेलन में चार-चांद
सुप्रसिद्ध युवा गायक हेमन्त बौद्ध व तरन्नुम बौद्ध भी 12 नवम्बर को ताल कटोरा स्टेडिम पहुॅचेंगे। इस दौरान दोनों युवा गायक अपने सुरों के फूल बिखेरेंगे। गोरतलब हो कि दोनों युवा गायकों के गानों की एक श्रंखला जानीमानी म्यूजिंक कम्पनी टीसीरीज़ ने लांच की है।
14 अक्टूबर को धम्म दीक्षा समारोह
दिल्ली। ’डॉ आंबेडकर भवन, रानी झांसी रोड, नई दिल्ली’ में धम्म दीक्षा समारोह का अयोजन आगामी 14 अक्तूबर को होगा। इस दौरान धम्म दीक्षा एवं प्रवचन पूज्य भंते आसंग जी, की उपस्थिति। में होगा।’महोपासक अशोक मुकुन्द राव आंबेडकर भी रहेंगे। सी एस भंडारी, आर पी सिंह’ भीम सिंह गौतम आदि रहे।