Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 1008 में से 250 को दिए ऋणमोचन प्रमाणपत्र

1008 में से 250 को दिए ऋणमोचन प्रमाणपत्र

सासनी,जन सामना ब्यूरो। ऋण मोचन योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमान किसानों को फसल ऋण मोचन योजना के तहत द्वितीय चरण में 1008 किसानों को दिए जाने वाले प्रमाण पत्र कार्यक्रम के तहत मात्र 250 किसानों को ऋणमोचन येाजना प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। शनिवार को ़ऋणमोचन योजना के तहत किसानों को बांटे गये प्रमाणपत्र कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने दीप जलाकर तथा विधायक हरीशंकर माहौर ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में लगभग दो सौ किसानों को यह प्रमाणपत्र बांटे गये। कार्यक्रम के दौरान श्री परमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की आवाज को सुनने और उसकी परेशानियों को दूर करने के लिए है। केन्द्र में बैठी सरकार ने किसानों के लिए इस योजना के तहत किसानों को लाभान्वित किया है।


विधायक श्री माहौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही किसानों और व्यापारियों को दुख सुख में शामिल होने वाली पार्टी हैं भाजपा सरकार द्वारा आज किसानों को इस योजना से लाभान्वित कराया जा रहा है। आगे भी किसानों को विभिनन योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। कार्यक्रम में करीब 1008 किसानों को प्रमाण पत्र देने का लक्ष्य रखा गया। मगर करीब 250 किसान ही उपस्थित हो सके। जिन्हें जिलाध्यक्ष, उपजिलाध्यक्ष विधाायक, व एसडीएम द्वारा प्रमाण पत्र दिए गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा उपजिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, एसडीएम अंजुम बी, तहसीलदार ठाकुर प्रसाद, ओएसडी राकेश कुमार, आरके बीरेन्द्रपाल, ओमप्रकाश शर्मा, कानूनगो शिवा यादव, लेखपाल राजकुमार, रामनिवास, शिवकुमार, हिमांशु, नरेन्द्र कुमार, मेघा जैन, संगीता राठौर, मनोज शर्मा, अरविंद कुमार, गौरव चैधरी, राजेश कुमार, रेनू शर्मा, आदि मौजूद थे।