Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने जिले में विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा की

डीएम ने जिले में विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा की

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने आज शायं 4 बजे जिले में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिसके दौरान उन्होने कार्यो में तेजी लाने हेतु विभागीय अफसरों को कडे निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि वे सभी तहसील दिवसो के उपस्थिति रजिस्टर को व्यवस्थित कर ले। तहसील दिवसो पर आने वाले प्रार्थना पत्रो को व्यक्तिगत रूचि लेेकर निस्तारित करे। साथ ही पिछले 04 तहसील दिवसो पर प्राप्त प्रर्थाना पत्रो में से कम से कम 05 प्रार्थना पत्रों पर स्वमं फोन कर रिर्पोट ले। जनपद में थाना दिवसो तथा तहसील दिवस पर आने वाली शिकायतो का निस्तारण अवश्य हो। उन्होने जोर देकर कहा कि प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन एवं रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यो को गुणवत्ता सहित समय से पूरा करने के लिये तबज्जो दी जाये।
कलक्ट्रेट में सम्पन्न मासिक बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीडिओं तथा डीपीआरओं निरीक्षण कर ले कि बनाये जा रहे शौचालयों के लिये पानी की टंकी अवश्य लगाये जाये। तथा ग्राम पंचायत अधिकारी तथा सफाई कर्मचारी की डियूटी रोस्टर के अनुसार लगायी जाये। प्रदेश शासन के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता सहित पूरा करने के लिये गंभीर होकर प्रयास करें, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यो को गति मिल सके। उन्होंने कहा की विकास एवं निर्माण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक कार्यप्रगति की विभागवार समीक्षा के दौरान सभी स्वीकृत परियोजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण करने के बारे में विभागीय अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। उन्होंने आगाह किया कि शासन की प्राथमिकता के अनुसार विकास एवं निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में शिकायत अथवा लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।


श्री अमित कुमार सिंह ने जिले में शासन की प्राथमिकताओं के तहत जिले को ओडीएफ करने के लिये शौचालय निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दियें। इसके अलावा ब्लाको द्वारा शौचालय के एमआइएस तथा फोटो अपलोड अवश्य करे। जिला दिव्याग कल्याण अणिकारी तहसील दिवस से पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी से संबंध स्थपित कर तहसीलो पर शत प्रतिशत दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करे। जिला समाज कल्याण अधिकारी विधवा तथा वृद्वा पेंशन के लिये धन की मांग शसन स्तर से कर ले जिससे पात्र लोगो को समय से पेंशन दिया जा सके। उन्होनेे जनपद के सभी विद्यालयों में ड्रेस तथा किताबो के शत प्रतिशत वितरण पर संतुष्टि व्यक्त की। तथा बीएसए ने जानकारी दी कि जनपद के सभी विद्यालयो में स्कूल बैग के वितरण प्रारम्भ कर दिया गया है। विद्युत विभाग के एक्सीएन को सख्त निर्देश दिया कि सरकारी स्कूलो तथा सरकारी अस्पतालो में विद्युत कनेक्सन काटने से पहले व्यक्तिगत रूप से सूचित करे। कृषि विभाग से प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के प्रगति, खाद तथा बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। एआर कोआपरेटिव से सक्रिय केसीसी खातो के बारे में जनाकारी न उपलब्ध कराने पर नाराजगी जाहिर की। खाद्य विभाग द्वारा राशन वितरण के लिये लगाये गये मशीनो के उचित संचालन पर संतुिष्ट ब्यक्त की। इसके अलावा किसान ऋण माफी योजना, ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, नहरों की सिल्ट सफाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पोषण मिशन, ग्रामीण विद्युतीकरण, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लायें।
बैठक में परियोजना निदेशक चंद्र शेखर शुक्ला, उप जिलाधिकारी हाथरस अमिताभ यादव, सादाबाद जयप्रकाश, सासनी अंतुम बी, कलेक्टेªट ओसी ज्योत्स्ना बंधु, जिला विकास अधिकारी मंजू श्रीवास्तव, डीएसओ सुरेन्द्र यादव, डीएसटीओ, डीपीआरओ शहनाज अंसारी, जिला कृषि अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए, जिला समाज कल्याण अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित पीडब्लूडी, विद्युत, आरईडी, जल निगम, नलकूप, सिंचाई, समस्त बीडिओ आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।