Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहरभर में मनाया गया करवा चौथ

शहरभर में मनाया गया करवा चौथ

कानपुर, जन सामना संवाददाता। सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ शहर भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुहागिनों ने व्रत रखा और अन्त में चन्द्रोदय के बाद चन्द्रमा को अघ्र्य देकर व्रत खत्म किया। करवा चौथ के मौके पर स्वरूप नगर, आर्यनगर, बर्रा, पनकी, कल्यानपुर, चकेरी, किदवईनगर, गोविन्द नगर, नौबस्ता धरीपुरवा देवीचैरा का मंदिर सहित तमाम स्थानों पर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए खुशहाल जीवन की कामना की।