Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम, एसएसपी ने गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर किया यातायात माह का शुभारम्भ

डीएम, एसएसपी ने गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर किया यातायात माह का शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवम्बर माह शुरू होते ही यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह की शुरूआत करते हुए लोगो को ट्रेफिक नियमों का पाठ पढाने का समय आ जाता है। इसी के चलते आज नगर के सुभाष तिराहे पर जिलाधिकारी, एसएसपी द्वारा गुब्बारे, सफेद कबूतर उडा कर यातायात माह का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लोगो स्कूली बच्चो को यातायात के बारे में जानकारी देते हुए बच्चे परिवार का भविष्य होते है। वह दीपक है जिसके प्रकाश पर परिवार का नाम रोशन होता है। सभी बच्चे अपने परिवार में जाकर माता-पिता भाई बहनों को वाहन चलाते समय बैलट, हेलमेट जरूरी कागज लेकर चलने की सलाह देगे। वही माता -पिता के बाइक पर बैठने पर उनके साथ बाइक पर नही बैठेगे। नियम के अनुसार दो लोगो को ही बाइक पर बैठने के लिए जागरूक करेगे। साथ ही एसएसपी डा0 मनोजकुमार ने यातायात का संदेश देते हुए कहा कि वाहन चालक माद्यक पदार्थ का सेवन कर वाहन को चलाते दिखायी दे तो उस वाहन में यात्रा नही करेग। जितनी जल्दी हो नजदीकी पुलिस कन्ट्रोल को शिकायत करे। स्कूल वाहनों में ओवर लोडिंग कदापि न करे। वाहन चालक अभिभावक एव स्कूल प्रबन्घन इस ओर ध्यान देगें। चैराहों से 50 मीटर के अन्दर वाहन न रोके साथ ही खडा न करे। नशे में वाहन न चलाये। पैदल चलते समय फुटपाथ का प्रयोग करे। वर्ष भर में अधिकांश मौते दो पहिया वाहन से सड़क हादसों में होती है। कार में चले तो बैल्ट का प्रयोग करें इसके प्रयोग विना एयर बैग नही खुलता है। जिससे आप की जान बच सके। इस मौके पर एसपी देहात महेन्द्र सिंह, एसपी नगर राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर डा0 अरूण कुमार, नगर मजिस्टेट, शीतला प्रसाद यादव, उपनगर आयुक्त प्रमोद कुमार, कांग्रेसी नेता सतीश चन्द्र अग्रवाल, एआटीओ नीतू सिंह, यातायात प्रभारी धर्मेेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।