Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टूंडला: पहले दिन नहीं हुआ एक भी नहीं नामांकन

टूंडला: पहले दिन नहीं हुआ एक भी नहीं नामांकन

टूंडला, जन सामना ब्यूरो। निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शनिवार को शुरू हो गई। तहसील में पहले दिन एक भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं आया। अध्यक्ष पद के लिए सात और सभासद पद के लिए 25 ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। नामांकन को लेकर तहसील परिसर में कडी सुरक्षा व्यवस्था रही।शनिवार सुबह नामांकन को लेकर तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई थी। नामांकन के लिए तीन कक्ष चार, पांच और छह नंबर बनाए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में दो टेबल डाली गई हैं। एक टेबल पर अध्यक्ष और दूसरी टेबल पर सभासद पद के प्रत्याशियों के नामांकन होंगे। नामांकन प्रपत्र की खरीद के लिए नजारत कक्ष में व्यवस्था की गई है। तहसील परिसर में प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावकों को ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई थी। मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात की गई थी। कक्ष में आरओ और एआरओ को तैनात किया गया था। शाम चार बजे तक अध्यक्ष पद के लिए सात और सभासद पद के लिए 25 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। एसडीएम डाॅ. सुरेश कुमार का कहना है कि नामांकन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता होगी। नामांकन के लिए प्रत्याशी पूरे दस्तावेज साथ लेकर आएं। कमी होने पर नामांकन नहीं किया जा सकेगा। सीओ डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार का कहना है कि मेटल डिटेक्टर की जांच के बाद ही प्रत्याशी अंदर प्रवेश कर सकेंगे। अंदर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।