Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेहरू जी का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया

नेहरू जी का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया

लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। एस जे एस पब्लिक स्कूल लालगंज में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। अध्यापको एवं बच्चों ने उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने नेहरू जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करके किया इस अवसर पर बोलतेे हुए प्रधानाचार्या ने कहा कि नेहरू जी का व्यक्तित्व असाधारण कहा जा सकता है क्योंकि उन्होने अपने जन्मदिन को बच्चों के प्रति समर्पित करके बाल दिवस के रूप में मनाने का आवाहन किया था। बच्चे उन्हे बहुत प्रिय थे यह इसी का एक साक्षात प्रमाण है और वहीं उनका प्रिय फूल गुलाब भी इसी का एक उदाहरण हो सकता है कि गुलाब की खुशबू की तरह ही बच्चों की खुशबू भी समाज में फैल रही है। वहीं छात्रा वर्तिका सिंह व उत्कर्श शुक्ला आदि ने चाचा नेहरू के जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डालते हुए बाल दिवस मनाया। छोटे बच्चों ने छोटा बच्चा जान के…….,काला चश्मा जचता……, बापू सेहत के लिये…….., आदि विभिन्न गीतो के धुनों पर थिरकते हुये बाल दिवस का लुत उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी यश बहादुर यादव सहित समस्त अध्यापक व छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।