Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रा संगमन कार्यक्रम का आयोजन

छात्रा संगमन कार्यक्रम का आयोजन

कानपुरः प्रियंका तिवारी। आज किदवई नगर महिला महाविद्यालय सभागार में भूतपूर्व छात्रा संघ द्वारा पूर्व छात्रा संगमन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की पूर्व छात्रा एवं विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी ने दीप .प्रज्वलन व माँ सरस्वती की वंदना के द्वारा किया। प्राचार्य डॉ बी आर अग्रवाल ने पूर्व छात्राओं को आशीर्वचन से अभिसिंचित करते हुए कहा कि पूर्व छात्रा संघ की स्थापना के मुख्य उद्देश्य छात्राओं द्वारा अपने अधिगम अनुभवों से वर्तमान छात्राओं को लाभाविन्त करना एवं भावी जीवन को दृष्टिगत रखते हुए सुझाव प्रस्तुत करना व महाविद्यालय को सहयोग प्रदान करना है, जिसमें लगभग 40 पूर्व छात्राओं को आमंत्रित किया। इन सभी छात्राओं ने अपने महाविद्यालय संस्मरण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हर्षिता शुक्ला व दीप्ती शुक्ला, प्रख्यात टीवी कलाकार डॉ मंजू गुप्ता, डॉ मोहिनी मिश्रा, डॉ अपर्णा शुक्ला, डॉ कुमुद श्रीवास्तव, डॉ दीक्षा साईलस डॉ निहारिका वर्मा, डॉ सीमा वर्मा, डॉ साधना पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे। छायाकारः नीरज राजपूत।