Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक को आसमान में होगा स्टोरियों का कब्जा

एक को आसमान में होगा स्टोरियों का कब्जा

औरंगाबाद, बुलन्दशहरः जन सामना ब्यूरो। यहां कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टे का कारोबर खूब फल फूल रहा है। पुलिस के चुनावों में लग जाने से सटोरियों की पौ बारह हो गयी है। गली मुहल्लों में खुलआम देर रात्रि तक सट्टा जुआ चलता रहता है और आवारा किस्म के युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। अब सट्टा कबूतरबाजी का भी शुरू हो गया है एक दिसम्बर को पुलिस प्रशासन चुनावों में लगा रहेगा और इस दिन आसमान में 21-21 कबूतरों की उड़ान भरकर स्टोरियों का आसमान में कब्जा हो जायेगा कबूतरों की इस उड़ान पर लाखों रूपये का सटटा लगना शुरू हो गया है।