Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

⇒समारोह में एडी बेसिक ने बच्चों को दिये प्रशस्ति पत्र, किया उत्सहवर्धन
⇒स्वस्थ नागरिक ही पढ़ाई के साथ राष्ट्र सेवा ठीक से कर सकता हैः एडी बेसिक
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह स्टेडियम में एडी बेसिक कुवर फतेहबहादुर सिंह ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ ही खेलकूद में भी रूचि पैदा करना चाहिए क्योकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्श्तिक का निवास होता है। स्वस्थ नागरिक ही पढ़ाई के साथ राष्ट्र सेवा ठीक से कर सकता है।  उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों में प्रतिभायें विकसित कर कीड़ांगन में कौशल प्रदर्शन का अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना तथा उनमें एकता बन्धुत्व, नेतृत्व, स्वावलम्बन, अनुशासन एवं सहभागिता जैसे उदात्त मानवीय गुणों का विकास करना होता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खेलों को खेल की भावना से खेले तथा पढ़ाई लिखाई में भी अव्वल आये। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों द्वारा खेलकूद के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभी अच्छा प्रदर्षन किया गया। एडी बेसिक शिक्षा ने बच्चों को प्रोत्साहन हेतु 2000 रूपयें नगद देकर कहा कि बच्चों को मिठाई आदि वितरित कर दिया जाये। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, बीएसए पवन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी उदय नारायण कटियार, व्यायाम टीचर नीतू कटियार, विवेक सचान, जिला की्रडाधिकारी सुनील भारती सहित कई टीचर, नेता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों को एडी बेसिक फतेहबहादुर आदि अधिकारियों शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस मौके पर अनूप सचान सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी, अनुदेशक आदि भी उपस्थित रहे।