Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर मांगा वोट

सपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर मांगा वोट

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल का शहर में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी है और वह घर-घर जाकर जनता से वोट मांगकर आशीर्वाद ले रही हैं तथा उनके साथ जहां जनता की भारी भीड उमड रही है वहीं वह विजयश्री मिलने पर शहर की प्रमुख समस्याओं से निजात दिलाने का वादा कर रही हैं। सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल ने विजयश्री मिलने पर शहर में विकास कार्य कराये जाने को लेकर अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है और चहुंमुखी विकास कराये जाने को प्रतिबद्ध हैं। पालिकाध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत शहर के मौहल्ला ऊंट वाला, अशोका टाकीज, सीयल खेड़ा, सुदीप कालौनी, बाल्मीकि बस्ती, किला गेट, किला खाई, जैन गली व बेलनशाह की कोठी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर जहां वोट मांगे वहीं उन्हें जनता का भारी उत्साह व जोश देखने को मिला और उनका फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया तथा उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया। सपा प्रत्याशी के साथ उमड़े जनसैलाव से वह भारी गदगद दिखी। इस दौरान जनसम्पर्क में सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के साथ शिवाली टाईगर, नीलम यादव, जिम्मी बेगम, अनीसा बेगम, गुड्डी देवी, मास्टर गोविन्द सिसौदिया, ब्रजेश गौतम, लाखन पहलवान, रेखा वाष्र्णेय, सुशीला वाष्र्णेय, ऊषा अग्रवाल, विमला वाष्र्णेय, उर्मिला वाष्र्णेय, अभिषेक अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, पूरन सिंह कुशवाहा आदि तमाम लोग व महिलायें शामिल थे।इधर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी लता अग्रवाल के पति पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल भी चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालते हुए विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसम्पर्क कर घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं और लता अग्रवाल को जिताने की अपील कर रहे हैं। पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने आज मेंडू रोड, तालाब चैराहा, लेबर कालौनी, मधूगढ़ी, चिन्ताहरण रोड, घंटाघर आदि क्षेत्रों में घर-घर व दुकान-दुकान जाकर श्रीमत लता अग्रवाल के लिये वोट मांगे और उन्हें जिताने की अपील की।इस दौरान पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि शहर का सम्पूर्ण विकास सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल ही करा सकती हैं और समाजवादी पार्टी की पहचान विकास कार्य कराये जाने के लिये ही की जाती है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गज लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन उन्हें जबाव जनता जरूर देगी।