Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

एडूरीना द्वारा कराई गई खोज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
22 अक्टूबर को कराई गई थी प्रतियोगिता, विभिन्न स्कूलों ने लिया था भाग
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। एडूरीना द्वारा एक माह पूर्व कराई गई खोज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए। पुरस्कार पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
विगत 22 अक्टूबर को बाल दिवस के मौके पर एडूरीना द्वारा खोज प्रतियोगिता संपन्न कराई गई थी। शुक्रवार को नगर के एमएस सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएस विद्यालय के छात्र सत्यनारायन और आमिर सोहेल को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपए का चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चाल्र्स तिवारी, रामेश्वर नाथ मिश्रा और संस्था के सीईओ सौरभ कुलश्रेष्ठ ने प्रदान किया। द्वितीय पुरस्कार क्राइस्ट द किंग स्कूल के जैसन यादव और प्रभात यादव को प्राप्त हुआ। तीसरा पुरस्कार एमएस स्कूल के देव गुप्ता व हर्षवर्धन ने प्राप्त किया। अन्य सौ प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में सबसे अधिक एमएस स्कूल के छात्र-छात्राएं विजयी रहे। एमएस स्कूल को प्रथम, किड्स काॅर्नर दूसरे और क्राइस्ट द किंग तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम के समापन पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं को आगे बढने के लिए प्रेरित करती हैं। इस मौके पर दीपक पुंडीर, आवेश कुमार लंकेश, शशवाल शुभम, गौरव कुलश्रेष्ठ, नवीन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।