Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से की भेंट

मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से की भेंट

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आगामी 1 दिसंबर को होने वाली नगर निकाय चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कानपुर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आप पदाधिकारी बलवंत सिंह सचान, पुष्पेंद्र सिंह, दीप कुमार, बृजेश कुमार व मोहम्मद अंसार ने डीएम सुरेंद्र सिंह से मुलाकात कर आगामी 1 दिसंबर को होने वाली नगर निकाय चुनाव मतगणना में बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गड़बड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए एक ज्ञापन उन्हें सौंपा और सीसीटीवी कैमरों एवं सख्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ पार्टियां अपनी हार से बौखला कर कुछ भी कर गुजर सकती हैं और बेईमानी के लिए माहौल खराब कर सकती हैं जिसके मद्देनजर उन्होंने प्रशासन से सख्त सुरक्षा व्यवस्था किए जाने और विशेष निगाह रखने की मांग की है । ज्ञात हो कि पूर्व में भी एक बार मतगणना केदौरान बवाल हो चुका है ।