Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रत्याशी निर्धारित न्यूनतम दरों के अनुरूप व्यय विवरण प्रस्तुत करें

प्रत्याशी निर्धारित न्यूनतम दरों के अनुरूप व्यय विवरण प्रस्तुत करें

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन मंे निर्वाचन लडने वाले प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न मदो में व्यय की जाने वाली धनराशि हेतु व्यय लेखा समिति द्वारा करीब 80 आइटमों की दर निर्धारित कर दी गयी है। इन्हीं दरों के अनुरूप प्रत्याशियों द्वारा व्यय विवरण प्रस्तुत किया जायेगा। पोस्टर, होर्डिंग, कट आउट फाइवर, फ्लेक्स, कपडे का झंडा, प्लास्टिक के झंडे, बीडीओ कैसेट प्रतिदिन, पाण्डाल का निर्माण, बसों गाडी का प्रतिदिन ईधन आदि ट्रक, जीप, टैक्सी गाडी, चाय, समोसा, लैंच पैकेट, वीआईपी लैंच पैकेट, फूल माला, पानी की बोतल, वीआईपी लैंचपैड, हैलीपैड हेतु मटेरियल लेबिल का खर्चा, बैरीकेटिंब बल्ली, दो पहिया वाहन, बाल्टी, टायलेट, दरबाजे, बासबल्ली, टोपी, दुपट्टा, गमझा आदि की दर निर्धारित कर दी है इसके के अनुरूप प्रत्याशी अपना व्यय विवरण प्रस्तुत करेंगे। व्यय विवरण की न्यूनतम दर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय, कार्यालय लिपिक अजीत पाण्डेय, समस्त आरओ, एआरओ, एडीएम, एसडीएम आदि के कार्यालय से भी सम्पर्क कर प्राप्त कर की जा सकती है।