Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मृदा परीक्षण हेतु किसान दें मिट्टी का सैम्पल

मृदा परीक्षण हेतु किसान दें मिट्टी का सैम्पल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अन्तर्गत चयनित राजस्व ग्रामों में वर्ष 2016-17 से ग्रिड तैयार कर प्रत्येक ग्रिड से एक प्रतिनिधि नमूना ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षण के उपरान्त मृदा में पोषक तत्व एवं सूक्ष्म पोशक तत्वों का विश्लेषण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत एक ग्रिड 2.5 हे0 का बनता है इस क्षेत्रफल में आने वाले सभी कृषकों को उसी तरह का मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया जाने का लक्ष्य है। इस योजना के अन्तर्गत जनपद में संयुक्त कृषि निदेशक कानपुर मण्डल की उपस्थित में नमूने ग्रहण करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैं तथा विभिन्न विकासखण्डों के राजस्व ग्रामों से अब तक 3632 नमूने ग्रहण भी कर लिए गए हैं। यह कार्यक्रम कुल 3 चरणों में चलाया जाएगा। सभी कृषकांे एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा खेतों की मृदा के नमूने प्रयोगशाला में भेजने हेतु उप कृषि निदेशक द्वारा सहयोग की अपेक्षा की गयी है।