Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2017 में सम्मानित किए गए मेधावी

विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2017 में सम्मानित किए गए मेधावी

औरैया/कानपुरः ध्रुव कुमार। कानपुर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बी एन एस डी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में चल रही मण्डल स्तरीय ‘‘45 वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2017’’ में औरैया जिले के स्वामी विवेकानन्द इ० का० सहार के कक्षा 12 के छात्र अंकित शर्मा के RP&LED (LED for Rural Person ) माडल को सीनियर वर्ग में उप-विषय- ‘‘डिजिटल और तकनीकी समाधान’’ के अन्तर्गत प्रथम स्थान व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज दिबियापुर के कक्षा 7 के छात्र न्यूटन कुशवाहा के प्रोजेक्ट को जूनियर वर्ग में उप-विषय ‘‘संसाधन प्रबन्ध एवं खाद्य सुरक्षा’’ के अन्तर्गत प्रथम स्थान हासिल हुआ है। ये दोनों छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है। जो 5 से 8 दिसंबर तक पारकर इण्टर कॉलेज मुरादाबाद में प्रतिभाग करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28, 29 व 30 नवम्बर में आयोजित तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद स्तर से चयनित 18 छात्रों व एक अध्यापिका में से केवल 04 छात्रों प्रान्शु बाबू, पवन कुमार, न्यूटन कुशवाहा व अंकित शर्मा ने प्रतिभाग किया। जिसमें से सीनियर वर्ग में स्वामी विवेकानन्द इ० का० सहार के अंकित शर्मा के माडल को एवं सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज दिबियापुर के न्यूटन कुशवाहा के को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज, ब्लाक सहार के छात्र पवन कुमार के माडल को द्वितीय स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया।
मंचासीन सभी अतिथियों की उपस्थिति में संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल कानपुर माननीय के० के० गुप्ता, बी एन एस डी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर के प्रधानाचार्य डा० अंगद सिंह ने चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।
छात्रों की उपलब्धि पर साथ गये शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाहा भौतिकी प्रवक्ता समेत प्रधानाचार्य राकेश मिश्रा, मनीष कुमार यादव, किशोर कुमार, प्रधानाचार्य नवीन अवस्थी समेत अन्य सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।