Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन दिवसीय स्काउट व गाइड रैली का समापन

तीन दिवसीय स्काउट व गाइड रैली का समापन

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। श्री दौलतराम बारहसैनी इंटर कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय स्काउट व गाइड रैली के समापन वाले दिन विजेता टीमों का चयन निर्णायक मंडल ने किया। बड़ी धूमधाम के साथ समापन समारोह आयोजित किया गया।
सुबह 7 बजे डॉ. विकास कौशिक व विनोद वर्मा ने स्काउट ध्वज संयुक्त रूप से फहराया। 9 बजे राष्ट्रीय एकता व सामाजिक सद्भाव के उद्देश्य को लेकर एक रैली निकाली। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एस. के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी को बैंडबाजों की मधुर ध्वनि के साथ शिविरों का निरीक्षण कराया गया। मुख्य अतिथि को डीओसी रवेन्द्र कुमार शर्मा ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। सेठ हरचरनदास कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। डीआइओएस सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, सुरजोबाई कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या कॉलेज सिकंद्राराऊ, जनता इंटर कॉलेज सिकतरा और महात्मा गांधी गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम के समापन पर रामबाग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार आमौरिया ने सबका आभार व्यक्त किया। रैली में निर्णायक मंडल ने विजेता टीमों का चयन किया। स्काउट व गाइड की प्रथम विजेता टीमें मंडलीय रैली में प्रतिभाग करने जाएंगी। नगर क्षेत्र में स्काउट व गाइड की ये टीम प्रथम रहीं, जिनमें आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, जीएस इंटर कॉलेज सिकंद्राराऊ, डीआरबी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज सिकंद्राराऊ की टीम रहीं। तहसील स्तर की विजेता टीमों में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, सुजावलपुर, जनता इंटर कॉलेज, सिकंद्राराऊ, केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी और सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज देवी नगर हाथरस जंक्शन की टीम रही।
निर्णायक मंडल में संतोष कुमार, दिलजीत सिंह, मुकेश कुमार, स्वतंत्र कुमार गुप्त, सुरेश चंद्र शर्मा, डॉ. ओमवीर सिंह, फौरन सिंह, सत्यभान गुप्ता, वी.पी. मदनावत, दीपक जैन, प्रीतिका शर्मा, निर्मला शर्मा, दिलीप कुमार सक्सैना, रामवीर सिंह, मुकेश कुमार, योगेश कुमार, ममता रहे।