Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो माह निरस्त रहेगी ऊंचाहार एक्सप्रेस

दो माह निरस्त रहेगी ऊंचाहार एक्सप्रेस

ऊंचाहारः जन सामना ब्यूरो। ऊंचाहार रेलवे स्टेशन होकर अंबाला से इलाहाबाद के मध्य चलने वाली एकलौती ऊंचाहार एक्सप्रेस गाडी संख्या 14218 डाऊन व 14217 अप को दिनांक 1-12-2017 से 12-02-2018 तक ठंड के कारण निरस्त कर दिया है। जिसका आदेश रेलवे स्टेशन पे आने से स्कूली बच्चों;नौकरी पेशा से लेकर व्यवसायियों व अन्य यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड रहा है।ये इस रेलमार्ग की महत्वपूर्ण गाडी को निरस्त किये जाने के पिछे सियासी चर्चाएं भी गर्म है कि जिले की सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र होकर चलने वाली गाडी है इसलिये इसको निरस्त राजनीतिक कारणों से किया गया है क्योंकि आने वाले समय मे लोकसभा का चुनाव आ रहा है। हालाँकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना कि गाडी बंद होने से लाखों रूपये का विभाग का नुकसान होगा जिसको चलवाने के लिये विभागीय लिखापढी किया जायेगा।