Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाए जाने की फैक्ट्री पकड़ी। जिसमें 29 पेटी देशी शराब व 1950 लीटर शराब बनाने का माल बरामद किया तथा एक आरोपी को मौके पर दबोचा एंव एक भागने में सफल रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसआई प्रमोद कुमार, एसआई भागीरथ सिंह, एसआई श्रवण कुमार को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर गांव में अवैध रूप से शराब बनाकर सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने स्वाट टीम प्रभारी अलमा अहिरवार से संपर्क कर रणनीति बना कर गांव में छापा मारा। मुखबिर की निशानदेही पर एक मकान का गेट खुलवा कर देखा तो वहां पर महेंद्र उर्फ पूतन पुत्र रामरतन निवासी हीरापुर तथा उसका भाई जितेंद्र पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए महेंद्र को धर दबोचा जितेंद्र मौका पाकर भागने में सफल रहा। महेंद्र की निशानदेही पर घर की तलाशी ली गई जिसमें गैरेज में खड़ी एक मारुती कार से 11 पेटी तथा घर से 18 पेटी देशी शराब व 1950 लीटर शराब बनाने का सामान, शराब की बोतलें, ढक्कन, शराब मापने का पैमाना, शराब बनाने के उपकरण, रैपर, शील बंद करने की मशीन बरामद हुई। पकड़ी गई शराब की कीमत 1150000 बताई जा रही है। अवैध शराब बनाने में लिप्त लोग लम्बे समय से शराब बनाने का धंधा कर क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने पकड़े गये महेन्द्र को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने अवैध रूप से बनाई जा रही शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की।