Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीईओ ने स्टैटिक, सर्विलान्स, उडनदस्ता टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिये

डीईओ ने स्टैटिक, सर्विलान्स, उडनदस्ता टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिये

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभाकक्ष में 207- सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए स्टैटिक निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम, सर्विलांस टीम, आय व्यय टीम, वीडियो अवलोकन टीम आदि के सदस्यों की बैठक लेेते हुए निर्देश दिये है कि अपने कार्यो को भली भांति समझ ले तथा अपने कर्तव्यों व दायित्वों को भली भांति निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सभी गठित टीम पूरी तरह से सक्रिय रहे। विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय रखे। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का सुपरवीजन भी होता रहे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण कक्ष एवं काल सेन्टर व कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय करे जो भी रिपोर्ट आये उसका लेखा जोखा रखे, न्यूज आदि भी देखेगे, रिपोर्ट भी देगे। इसके लिए कोई कर्मियों की ड्यूटी लगा दे। व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण कक्ष एवं काल सेन्टर को नियन्त्रण कक्ष से जोडे। सहायक व्यय परीक्षक टीम को पूरी तरह से सक्रिय रहे। उन्होंने कहा गठित टीम सक्रिय होकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन कार्यो में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। निर्वाचन कार्य में शिथिलता पाये जाने पर एफआईआर लिखाये जाने के भी निर्देश है। वीडियो अवलोकन टीम सिकन्दरा में बैठे तथा निर्धारित कार्यो को देखे। राजनैतिक सभाओं व उनके खर्चे पर ध्यान रखे उसकी सीडी आदि भी बना कर रखे तथा निर्वाचन कार्यालय को सौंपे। वीडियो निगरानी टीम राजनैतिक दलों की टीम जुलूश आदि पर भी नजर रखे। टीमों में स्टाफ यदि कम हो तो स्टाफ बढ़ा ले। लेखा टीम के कार्यो की भी समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एसडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एसडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, सीटीओ केके पाण्डेय, अतिरिक्ति मजिस्टेªट विजेता, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।