Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यू0पी0 बोर्ड परीक्षा हेतु केन्द्रों के निर्धारण सम्बन्धी बैठक बचत भवन सभागार में सम्पन्न

यू0पी0 बोर्ड परीक्षा हेतु केन्द्रों के निर्धारण सम्बन्धी बैठक बचत भवन सभागार में सम्पन्न

रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में परीक्षा केन्द्र बनाये जाने वाले स्कूलों की सूची पर परिचर्चा की गई तथा स्कूलों में कितने कक्ष है इसकी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में वही स्कूल/कालेज परीक्षा केन्द्र बनाये जायेगे जो मानकों को पूरा करते हो। परीक्षा केन्द्र में प्रकाश, फर्नीचर, शौचालय, पीने के पानी, आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र परिक्षार्थियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा केन्द्र बनाये जाने में राजकीय स्कूलों को प्राथमिकता दी जायेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं हेतु जनपद में कुल 104 परीक्षा केन्द्र बनाये जायेगे। उन्होंने बताया कि इण्टर मीडियट के 36976 तथा हाईस्कूल के 44887 परिक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तिलकधारी समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।