Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जाम लगाने वालों के पुलिस ने काटे चालान

जाम लगाने वालों के पुलिस ने काटे चालान

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। शहर में जाम की विकराल होती समस्या और पल-पल पर लगते जाम को लेकर मार्ग अवरूद्ध करने वाले दुकानदारों, फड वाले व ठेल ढकेल वालों आदि के आज पुलिस ने अभियान चलाकर अतिक्रमणों को हटवाया और पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत धडाधड चालान भी काटे गये।
शहर में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन गम्भीर होती जा रही है और इस जाम का गम्भीर प्रभाव शहर के व्यापार व व्यापारियों पर पड रहा है तथा पल-पल पर जाम लगना आम बात हो गई है और जाम में शहर की जनता के साथ शहर से गुजरने वाले बाहरी लोगों को घण्टों जूझना पडता है और कभी-कभी तो मरीजों की एम्बूलेंस भी फस जाती हैं।
जाम लगने की समस्या को लेकर मैण्डू गेट पुलिस चैरी के प्रभारी मनोज शर्मा ने आज शहर के कमला बाजार, तालाब चैराहा व बागला मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर जहां अतिक्रमण हटवाये गये वहीं मार्ग अवरूद्ध करने वाले दुकानदारों, फड वाले व ठेल ढकेल वालों के धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत करीब 20 लोगों के चालान काटे गये। पुलिस की कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में भारी खलबली मच गई।