Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसी की जान रक्त की कमी से न जाने पाए- डीएम

किसी की जान रक्त की कमी से न जाने पाए- डीएम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव उ0प्र0 व जनपद में जिलाधिकारी की पत्नी की अध्यक्षता में गठित आकांक्षा समिति के तत्वाधान में गुरूवार को ब्लड बैंक जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रथम रक्त दाता के रूप में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 दीक्षित ने द्वितीय रजिस्ट्रेशन कराके अपना रक्त दान किया। इसके पश्चात भी जिलाधिकारी लगातार मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मिलित होना व अन्य प्रशासनिक कार्याें को सामान्य रूप से करती रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक जिला अस्पताल में ही एक रक्त संग्रह कक्ष का उदघाटन फीता काटकर किया। विदित हो कि जिलाधिकारी ने माह मार्च,2017 को जनपद मेें योगदान करने के पश्चात से ही स्वास्थ्य सेवाओ के प्रति गम्भीर देखी गयीं। वह समय-समय पर जिला अस्पताल व संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, टूण्डला एवं जनपद के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करतीं रहती है। उनका कहना है कि किसी की भी जान रक्त की कमी से न जाने पाए, इसी विचार धारा को व्यापक रूप देते हुये उन्होने 12 जून कोे सामाजिक संस्था कल्पतरू जीवन फाउण्डेशन के द्वारा आयोजित रक्त दान कैम्प संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में अपनी स्वेच्छा से रक्त दान किया था और अब दूसरी बार भी गुरूवार को यहां जिला अस्पताल में अपना रक्त दान किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जोर देकर कहा कि जनपद मेें किसी की भी जान रक्त की कमी से न जाने पाएं। इस के लिये सभी को अपनी स्वेच्छा से आगे बडकर रक्तदान करने की अपील की। उन्होने कहा कि रक्तदान जीवन में महादान हैं, इस से किसी की जान बचाई जा सकती है।  इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी ने विस्तार से रक्तदान करने के लाभ बताएं। रक्त दान शिविर के दौरान मुख्यचिकित्साधिक्षक व आकांक्षा समिति की सदस्य डा0 अधिकारी की पत्नीयाॅ उपस्थित रहीं।