Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानों व सचिवों पर लिखे गये मुकदमों को वापस लेने की मांग

प्रधानों व सचिवों पर लिखे गये मुकदमों को वापस लेने की मांग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय के अन्तर्गत प्रधानों व सचिवों द्वारा पात्र व्यक्तियों की सूची में कुछ एक अपात्र व्यक्तियों द्वारा उक्त आवास योजना व शौचालय का लाभ लेने पर सीडीओ फिरोजाबाद द्वारा लाभार्थियों के विरूद्ध एफआईआर न कराके संबंधित प्रधानों व सचिवों के विरूद्ध एफआईआर कराने पर जनपद के प्रधानों व सचिवों में आक्रोश पैदा हो गया है। जिसके विरोध में तीन तारीख से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन चल रहा है।
धरना प्रदर्शन को गंभीरतापूर्वक न लेने पर गुरूवार को जिला मुख्यालय सहित ब्लाॅक कार्यालय पर प्रधानों ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर भी तालाबंदी रही। इसी क्रम में शिकोहाबाद ब्लाॅक पर कर्मचारियांे को बाहर कर तालेबंदी कर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि सन 2011 में आवास हेतु पात्र व्यक्ति के नाम प्रधानों द्वारा दिये गये। यदि कोई अपात्र व्यक्ति द्वारा इस योजना का लाभ लिया गया है तो एफआईआर अपात्र लाभार्थी के विरूद्ध होनी चाहिये। क्योंकि धनराशि लाीाार्थी के बैंक खाते में गयी है न कि प्रधानों व सचिवों के खाते में। सीडीओ फिरोजाबाद का यह कृत्य प्रधानों के उत्पीड़न संबंधी है। उन्हांने शासन से मांग की है कि सीडीओ फिरोजाबाद को निर्देशित करें वह प्रधानों के विरूद्ध दर्ज एफआईआर को वापस लें। इस अवसर पर योगेश यादव, विक्रम कुशवाह, भंवर सिंह, अमर सिंह, श्याम बिहारी, शिकारी यादव आदि प्रधान मौजूद रहे।