Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीपीएस के बच्चों ने लिया शैक्षिक भ्रमण का आनंद

डीपीएस के बच्चों ने लिया शैक्षिक भ्रमण का आनंद

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। डीपीएस हाथरस में आज गुरुवार को कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण का लुत्फ़ उठाते हुए विविध शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
आज अवसर था-शैक्षिक भ्रमण का। जिसके अन्तर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राएँ विज्ञान अध्यापक के साथ ग्राम मांगरू (हाथरस) स्थित एवं श्री सी पी छावड़ा जी द्वारा संचालित वेजीक्राट फूड लिमिटेड की मशरूम फैक्टरी के शैक्षिक भ्रमण हेतु गए। जहाँ उन्होंने मशरूम उगाने के विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की साथ ही किस प्रकार से मशरूम ह्रदय रोगियों व कैंसर रोगियों के लिए लाभकारी है आदि के बारे में भी ज्ञान प्राप्त किया।
अध्यापक द्वारा छात्रों को बताया गया कि मशरूम का सेवन शरीर की प्रोटीन संबंधी कमी को कैसे दूर कर हमें ह्रष्ट पुष्ट बनाता है। इसके अतिरिक्त बच्चों ने आॅर्गेनिक वेस्ट के निस्तांतरण के तरीकों को भी जाना।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा श्री सी पी छावड़ा जी, श्री दिनेश शर्मा जी एवं श्री प्रदीप चैधरी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ रिपुदमन सिंह, अन्नपूर्णा शर्मा व दिलीप सिंह राणा उपस्थित रहे।