Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कौशल विकास मिशन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

कौशल विकास मिशन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला समन्वयक डी0पी0एम0यू0 ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के स्थापना समारोह के अवसर पर आज दिनांक 15.12.2017 को एक विशाल जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 1500 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस रैली का उद्घाटन परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्री इन्द्रसेन सिंह, एवं फिरोज गांधी पालिटेक्निक के निदेशक श्री आर0पी0 शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विकास भवन से चलकर बरगद चैराहा, सिविल लाइन चैराहा होते हुए गोरा बाजार आई0टी0आई0 में समापन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, एम0आई0एस0 मैनेजर एवं इस जनपद में कार्य करने वाले सभी निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। डी0पी0एम0यू0, रायबरेली की तरफ से जिले के प्रशासनिक अधिकारी (परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, डी0सी0 मनरेगा, निदेशक फिरोज गांधी पालिटेक्निक) एवं सभी निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं एवं विद्यालय से प्रतिभाग करने वालों का आभार प्रकट किया गया। इस जन जागरुकता रैली से आम जनता एवं छात्र-छात्राओं में कौशल विकास के प्रति विशेष उत्साह देखा गया।