Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराबियों के आतंक से पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

शराबियों के आतंक से पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शराबियों के आतंक से पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दुकादार ने शराबियो पर मारपीट व लूट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुर्दी गांव के निकट पंचर की दुकान चलाने वाले परमोद पुत्र मो0 हलीम ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि आज दोपहर लगभग तीन बजे कोरिहरा गांव का रहने वाला एक युवक अपने तीन दो अन्य साथियों के साथ लालरंग की अपाचे बाइक से उसकी दुकान पर आया था। जहां हवा डलवाने के पैसे को लेकर दोनो में विवाद हो गया। जिसके बाद नषे में धुत तीनो युवको ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए गल्ले में रखे लगभग 15 हजार रूपये लेकर सेमरपहा की ओर फरार हो गये। मामले की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगो ने आरोपियों को पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नही लगे। घटना से आसपास के दुकानदारो में आक्रोश फैल गया है उनका कहना है कि कोतवाली से चंद कदमो की दूरी पर इस प्रकार की हरकत यह दर्शाता है कि अपराधी बेकाबू हो रहे है। जिसके बाद पीडित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एसआई रामकृपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है आरोपियों को जल्द पकडा जायेगा।