Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक ने शिविर लगाकर दी किसानों को जानकारियां

बैंक ने शिविर लगाकर दी किसानों को जानकारियां

खीरों, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम अकोहरिया प्राथमिक पाठशाला मे अवध ग्रामीण बैंक शाखा सहजौरा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बैंक अधिकारियो द्वारा किसानो को बैंक से संबन्धित अनेक जानकारिया दी गयी। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबन्धक स्नेह दीप चोपड़ा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रबन्धक एचआरयम डिपार्टमेन्ट अखिलेश प्रकाश, शाखा प्रबन्धक अजिर बिहारी श्रीवास्तव ने जिन किसानो की ऋण माफी हुयी है उन्हे पुनः शाखा से सम्पर्क कर ऋण लेने की बात कही। वही बैंक द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी मे कृषको द्वारा सही जवाब दिये जाने पर दस लोगो को बैंक अधिकारियों द्वारा पुरुषकृत किया गया। पुरुष्कार किसान चंद्र कुमार, शांति देवी, वंदना, उमेश, रामपती, रत्नेश कुमार, प्रेमा देवी, अचल कुमार, शीतला प्रसाद व शिव भोला को दिया गया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान अनीता देवी, निशांत सिंह, छमता त्रिपाठी, सुष्मिता सिंह, वैभव शुक्ल, सुधाकर सिंह, सूर्यभान यादव, चंद्रभूषण यादव, अरुण वाजपेयी, सुंदर कुसवाहा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।