Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील दिवस में सुनीं शिकायतें, 3 का मौके पर निस्तारण

तहसील दिवस में सुनीं शिकायतें, 3 का मौके पर निस्तारण

चकरनगर, इटावाः जन सामना संवाददाता। स्थानीय तहसील सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील दिवस का कार्यक्रम जिलाधिकारी इटावा सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 109 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए थे जिसमें तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। शासकीय योजनाओं का सही तरीके से जिन विभागों के द्वारा क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है और उनकी शिकायतें तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान आई तो पीठासीन अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया और यह चेतावनी दी कि यदि विभागीय कर्मचारियों ने समय पर अपना बदलाव न किया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही और विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। इस अवसर पर पत्रकारों ने पेय जल से संबंधित हेड पंप की शिकायत की तो इस पर पीठासीन अधिकारी ने विशेष संज्ञान लेते हुए फोन के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी से वार्ता की और यह भी अनुरोध किया कि यहां से एक्शियन को हटाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए ताकि इस समस्या का निराकरण हो सके। इसके बाद ब्लेड युक्त तारों से संबंधित समस्या के निदान करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। राशनकार्डों से संबंधित शिकायतों पर पीठासीन अधिकारी ने इंस्पेक्टर और संबंधित खाद्य विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर और तरीके से किया जाए वरना एफ आई आर दर्ज कराई जा सकती है। आवासों में किए जा रहे घोटालों पर नजर रखते हुए जो शिकायतें प्राप्त हुई उस पर पीठासीन अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए। इसके अलावा भूमि संबंधित अवैध कब्जों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। सहसों में स्थापित विद्यालय पर दबंगों के द्वारा जारी कब्जे पर भी प्रार्थना पत्र दिया गया और क्षेत्र की तमाम ज्वलंत समस्याओं से संबंधित आए प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए पीठासीन अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारित हेतु निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति मौजूद रही और पोर्टल पर दर्ज प्रार्थना पत्र पर आदेश हो कर विभागीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण हेतु सुपुर्द कर दिए गए।