Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी, कल होगीं मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां रवाना

सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी, कल होगीं मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां रवाना

⇒207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन पूर्णतया निष्पक्ष, निर्भीक, शांन्ति पूर्ण तरीके से होगा सम्पन्न: डीईओ
⇒जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की भी दी जानकारी
⇒मतदान दिवस पर 21 दिसम्बर को जनपद में निर्वाचन प्रयोजन के लिए रहंेगा सार्वजनिक अवकाश
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। माती कलेक्ट्रेट प्रांगढ़ से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 207 सिकन्दरा विधानसभा उप 21 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक विभिन्न मतदेय स्थलों पर सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है तथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां विभिन्न मतदेय स्थलों पर स्टेडियम प्रागढ़ से समय से रवाना होगी। मतदान 21 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित सभी मतदेय स्थलों पर समय से प्रारंभ होगा। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्याशंकर सिंह, शिव शंकर गुप्ता, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता सभी एसडीएम की देख रेख में सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदेय स्थल/बूथ के लिए रवाना होगी तथा अपने अपने मतदेय स्थल पर पहुंच कर सूचना देंगी। पोलिंग पार्टियों मतपत्र मतपेटिकाये, मतदाता सूची की कार्यप्रति निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, रवड़, मोहर, ब्रास सील तथा पेपर सील तथा स्टेशनरी आदि मोहर ईवीएम व वीवीपैट मशीन आदि लेकर रवाना होगी। उन्होंने कहा कि 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन मतदान दिवस 21 दिसम्बर को जनपद में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए सार्वजनिक अवकाश शासन द्वारा घोषित किया गया है। विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित जिले के कोषागार तथा उप कोषागार भी 21 दिसम्बर को बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन मतदान दिवस पर चैतरफा चाक चैबन्द व्यवस्था रहेगी। जोनल-सेक्टर मजिस्टेªट को निरंतर भ्रमण करने तथा पल पल की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है इसके अलावा पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी को समय समय पर भरते रहे और उसकी रिपोर्ट भी देते रहेंगे, मतदान को समय से कराये जाने के निर्देश दे दिये गये है। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आज सायं से प्रचार प्रसार बंद हो गया है सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों व अन्य लोगों को निर्देश दिये गये है कि मतदाता के अलावा क्षेत्र में कोई बहारी आदमी न रहे। मतदान को सम्पन्न कराने हेतु 41 सेक्टर मजिस्टेªट, 6 जोनल मजिस्टेªट तथा 4 सुपर जोनल मजिस्टेªट लगाये गये है। मतदान को सम्पन्न कराने के लिए 23 माइक्रोआब्र्जबर भी नियुक्त किये गये है, कुल 431 मतदान पार्टियां रिजर्ब सहित लगायी गयी है। धारा 144 पूरी तरह से लागू है। मतदान में मतदाता पुरूष 173450, महिला 148515, तृतीय लिंग 10, कुल 321975 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। मतदाताओं के अमिट स्याही बाये हाथ के बीच की उंगली में लगायी जायेगी। 21 दिसम्बर को सायं 5 बजे तक मतदेय स्थल पर आने वाले सभी मतदाता का मतदान आवश्यक कराया जायेगा। निर्वाचन प्रक्रिया तक कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिये गये है जो पल पल की जानकारी लेते हुए देते रहेंगे। 207 सिकन्दरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु मतदान स्थल 369 सहायक मतदेय स्थल 22, कुल मतदेय स्थल 391 है, मतदान केन्द्र 288 है। मतदाताओं को मतदान करने हेतु 12 पहचान के विकल्प आयोग द्वारा कराये गये है मतदाता जिनका नाम मतदात सूची है तथा 12 विकल्पों मंे से एक से अपनी पहचान दिखाकर मतदान कर सकता है। मतदान दिवस पर बूथो पर मतदाता सहायता केन्द्र पूरी तरह से क्रियाशील रहेंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य का प्रकाशन 26 दिसम्बर को किया जायेगा। दावे और आपत्तियां 26 दिसम्बर से 31 जनवरी 2018 तक की जायेगी। ग्रामसभा/स्थानीय निकायों/रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में फोटोयुक्त नामावलियों को पढ़े जाने और नामों का सत्यापन 30 दिसम्बर 2017, 15 जनवरी और 29 जनवरी 2018 नियत किया गया है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथलेबिल एजेन्ट के साथ समस्त पदाभित स्थानों पर दावे और आपत्ति प्राप्त करने का विशेष अभियान 31 दिसम्बर 2017, 7 जनवरी, 21 जनवरी एवं 28 जनवरी 2018 को चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने बूथ लेबिल एजेन्ट बना सकते है जो संबंधित मतदेय स्थल के बूथ लेबिल अधिकारी बीएलओ के संरक्षण में मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुयी त्रुटि इत्यादि को चिन्हित करने में सहयोग कर सकते है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2018 को किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों जैसे डीएम, एसडीएम, एडीएम, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा बूथलेबिल आफिसर्साे को आयोग के अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 26 दिसम्बर 2017 से 21 फरवरी 2018 के मध्य स्थानान्तरित करने में रोक भी लगा दी गयी है। हाउस टू हाउस बिजेटर्स बीएलओ विशेष अभियान के लिए 26 दिसम्बर 2017 से 31 जनवरी 2018 तक तिथि नियत है। डी डुप्लीकेशन कैम्पेन टू रिमूब डुप्लीकेट एन्टीस इन द इलेक्ट्रोरोल 26 दिसम्बर 2017 से 31 जनवरी 2018, डिस्पोजल आफ क्लेम्स आफ ओब्जेक्शन बाई द इआरओ- बाई 8 फरवरी 2018, अपडेटिंग द डाटावेस मर्जिग आफ फोटोग्राफर्स अफटेटिंग द कन्ट्रोल टेªबिल एण्ड प्रिप्रेशन एण्ड प्रिन्टिंग आफ फोटो इलेक्ट्रोल रोल- फाॅम 9 फरवरी 2018 टू 19 फरवरी 2018 तथा फाइनल पब्लिकेशन आॅफ इलेक्ट्रोरोलस 21 फरवरी 2018 नियत की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा चलाये जा रहे विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 अभियान का लाभ उठाये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने भी 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्याशंकर सिंह, शिवशंकर गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रेसप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।