Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साइकिल रैली निकाल कर निर्भया ज्योती यात्रा के द्वारा किया गया जागरूक

साइकिल रैली निकाल कर निर्भया ज्योती यात्रा के द्वारा किया गया जागरूक

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। रायबरेली लखनऊ से चलकर निर्भया ज्योति यात्रा बलिया तक जा रही साइकिल रैली को ट्रैफिक इंचार्ज हरिशरण सिंह ने सभी बच्चों को विधिवत रूप से बिठाकर जलपान करवाया व लड़कियों ने जलपान कर के साइकिल रैली को आगे की ओर बढ़ाया। बताते चले कि 16 दिसंबर 2012 में दिल्ली में हुए दर्दनाक घटना के घटित होने से देश में महिलाओं बच्चों पर होने वाले हिंसा के खिलाफ एक माहौल बना जो निर्भया ज्योति की घटना का नाम दे दिया गया। जिसको 5 वर्ष पूरे हो रहे है नए कानून प्रावधान भी बने पर आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। आज भी लड़कियां महिलाएं निर्भीक कही जा नहीं सकती हैं चाहे घर हो स्कूल बाजार हो या धर्म स्थान वह अपने को सुरक्षित महसूस नहीं करती आज भी हमारे यहां दिल दहला देने वाली घटना रोज घटित होती हैं बलिया जिले में रागिनी दूबे को एक लड़के ने सरेआम चाकू से गोद कर हत्या कर दी उसका कसूर सिर्फ इतना कि उसके प्रेम के निवेदन को उसने ठुकरा दिया था। 9 दिसंबर 2017 को लखनऊ में हॉस्पिटल से लौटते समय कैंसर पीड़ित किशोरी को बंधक बनाकर पांच लोगों ने बलात्कार किया महिलाओं बच्चों के साथ हो रहे हिंसा यौन शोषण को रोकने के लिए रेडब्रिगेड ट्रस्ट निर्भया ज्योती ट्रस्ट शिक्षा एवं जागरुकता को कार्य कर रहे हैं कि, किशोरियों के साथ होने वाले हिंसा के खिलाफ जगह जगह धरना जनसैलाब का समर्थन प्राप्त हुआ। दिल्ली में घटित घटना के समर्थन को जारी रखने के लिए निर्भया ज्योति यात्रा 17 दिसंबर से 29 दिसंबर 2017 तक की जा रही है। यह यात्रा लखनऊ उत्तर प्रदेश से 17 दिसंबर से प्रारंभ होकर रायबरेली प्रतापगढ़ इलाहाबाद भदोही वाराणसी गाजीपुर मऊ होते हुए बलिया निर्भया के पैत्रक गांव मंडोरा कला में संपन्न होगी यह यात्रा 702 किलोमीटर की है यह यात्रा रेट ब्रिगेड ट्रस्ट निर्भया ज्योति ट्रस्ट दिल्ली एवं महिला समाख्या महिला एवं बाल विकास विभाग के सहभागिता से किया जा रहा है। इस यात्रा में प्रत्येक जिले में महिला हिंसा से संबंधित घटनाओं को केंद्र बिंदु में रखकर उन घटनाओं की प्रगति का आंकलन करने की कोशिश की जाएगी जिसे पीड़ितों को मिलने में सहयोग मिल सके इसके लिए कुछ मांगे है जो निम्न वत है रक्षा तकनीकी 11 वर्ष के ऊपर थी पश्चिम है तो अनुवाद किया जाए निर्भया ट्रस्ट फंड से राजभर में प्लास्टर पर महिला शक्ति केंद्र के स्थापना की जाए निर्भया ज्योति के गांव में बने अस्पताल का नाम निर्भया ज्योति के नाम पर अधिसूचित किया जाए राज्य में पूर्ण शराब बंदी हो।