खीरों, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। एक ओर जहां सरकार किसानो की हितैसी बनने की बात कह रही है वही किसानो की समस्यायों को लेकर लगभग दो महीने से धरने पर बैठे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ को अभी तक न्याय नहीं मिला सका। उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड मुख्यालय पर धरने पर बैठे कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र के किसानो की समस्या बिजली, नहरों मे पानी न आना, पुलिस द्वारा न्याय न मिलना, आवास आवंटन मे धाधली, बन्द पड़े स्टेट ट्यूब्बेलों को चालू कराने जैसी समस्याओ को लेकर धरने पर बैठे है किन्तु अब-तक प्रशासन के कान मे जू तक नहीं रेंगी। जबकि इस भीषण ठण्ड मे भी कार्यकर्ताओ ने हार नहीं मानी और दिन-रात डटे है। आज प्रदेश स्तर व जिला से आये पदाधिकारियों की खबर पर खण्ड विकास अधिकारी व थानाध्यक्ष यूनियन के कार्यकर्ताओ के बीच पहुंचे और वार्ता की किन्तु आस्वाशन ही बार-बार मिलता है जिससे कार्यकर्ताओ ने धरना जारी रखते हुये न्याय देने की बात कही । ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु स्वरूप शुक्ल का कहना है यदि मांगे न मानी गयी तो प्रदेश स्तर से कार्यकर्ताओ को बुलाकर विशाल पंचायत होगी और मार्ग जाम कर उग्र धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष संतोष चैधरी, डॉ0 योगेन्द्र सिंह , डॉ0 सुशील कुमार , जिला सचिव मनोज कुमार सहित सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।