Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षित व्यक्ति बदल सकता है देश की तकदीर

शिक्षित व्यक्ति बदल सकता है देश की तकदीर

– माता सीयर देवी मंदिर पर हुआ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
– आयोजकों द्वारा ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक
संवाद सहयोगी, टूंडलाः सोमवार को यमुना की खादर में बसे कोट कसौंदी स्थित माता सीयर देवी के मंदिर पर निषाद समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
आयोजक महेन्द्र सिंह निषाद ने हाईस्कूल और इंटर में उच्च अंक प्राप्त करने वाले निषाद समाज के बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि हर किसी के अंदर प्रतिभा छिपी होती है, बस जरूरत है उसे निखारने की। बच्चों को प्रोत्साहित करने से उनके अंदर आगे कुछ कर गुजरने की क्षमता का विकास होता है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह किसी भी परिस्थिति का सामना कर अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज कुमार निषाद ने कहा कि निषाद समाज आर्थिक रूप से पिछडा हुआ है। संसाधनों के अभाव में ग्रामीण जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसी परिस्थति में यदि परिवार के बच्चे अशिक्षित रह गए तो उनका भविष्य अंधकार में डूब जाएगा। संचालन कर रहे डाॅ. ओसपाल ने कहा कि समाज को आगे बढाने के लिए शिक्षित होना अति आवश्यक है। बच्चे समाज का नाम रोशन करने के लिए अपने नाम के साथ में निषाद अवश्य लिखें। इस दौरान सौ से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कपूर चन्द्र निषाद, तोताराम, गंगाराम निषाद, डालचन्द्र, बबलू सिंह, नरायन शास्त्री, नवाब सिंह, रोमन सिंह, सेवाराम, ओमवीर सिंह, प्रमोद निषाद, बृजमोहन, जगदीश, प्रदीप कुमार, देवकरन, बेताल सिंह, जगराम, रामकिशन, श्रीकृष्ण निषाद, मूलचन्द्र निषाद आदि मौजूद रहे।