Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रचार-प्रसार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रचार-प्रसार

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा अवगत कराया गया है कि ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ को सूचारू रूप से संचालित करने हेतु व्यापक दिशा निर्देश दिये गये है एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, रायबरेली द्वारा सामूहिक विवाह के आवेदन पत्र ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र के अलग-अलग सहायक विकास अधिकारी (स0 क0)/ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) को उपलब्ध करा दिये गये है। उन्होंने बताया कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार आप समस्त के स्तर से अभी तक नही किये जाने के फलस्वरूप कार्यक्रम के आयोजन की प्रगति पूर्णतया प्रभावित है, जो खेद का विषयक है। स्मरण रहे कि ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजनाओं में से एक है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत) समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देश दिया है कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु अपने अधीनस्थ फील्ड अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ करायें।