रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। मिलएरिया थाना क्षेत्र के कल्लू का पुरवा पत्रकार के घर पूर्व में हमले के बाद आज फिर 15-20 लाठी डंडा असलहा से लैस लड़को के साथ निहाल पाल ने किया घर मे घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया। मामूली चोट आने के बाद आवाज सुनकर पड़ोसी का परिवार मौके पर पहुँचकर जान बचायी। बहन सपना अपने भाई जितेंद्र को बचाने के लिए लड़को से लड़ना पड़ा जिसके चलते उसे भी मामूली चोट आयी। सूचना पर 100 नं सहित अन्य दो आरक्षी पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच की है। जानकारी के अनुसार पूर्व में हुए मुकदमे को लेकर विपक्षी निहाल से गाली गलौच हो गयी बस इतने में निहाल पाल ने फोन करके 15-20 लड़को को बुलाकर घर पर जानलेवा हमला बोल दिया, किसी तरह जान बचाकर जितेंद्र घर मे घुस गया इतने में दो लोग घर मे घुसकर मारपीट करने लगे, भाई के ऊपर दर्जनों लड़को को देख बहन भी बीच मे कूद पड़ी सपना को दो लड़कों ने गिरार्क पीट दिया, चिल्लाहट की आवाज सुनकर दर्जनों पड़ोसी आ पहुँचे तो तो सभी धमकी देते हुए रफूचक्कर हो गए। लगभग 2 माह पूर्व जानलेवा हमले में पिता पीजीआई कर्मचारी ओम प्रकाश पाल को घायल किया गया था, जिसमे पुलिस ने 323, 504, 506, 147 का ही मुकदमा दर्ज किया गया था। काफी प्रयास के बाद भी जानलेवा हमले की घटना को पुलिस ने नजरदांज कर दिया था नही तो विपक्षियो के हौसले इतने बुलन्द न होते। विपक्षी कहते रहे कि 30 हजार खर्च किया है अब कुछ नही होगा और न ही कुछ हुआ, पिछले मामले की विवेचना विवादित एसआई रणजीत सिंह कर रहे है। देर शाम पत्रकार सपना के भाई ने मिल एरिया पुलिस को लिखित शिकायत की है, विपक्षी फरार है, अब देखना यह है इस बार पुलिस क्या कार्यवाही करती है या इसी तरह पत्रकारों के घर जानलेवा हमलों का सिलसिला जारी रहेगा।