Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मलिन बस्तियों की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए योजना तैयार करने के लिए सर्वे

मलिन बस्तियों की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए योजना तैयार करने के लिए सर्वे

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन टीम के द्वारा मलिन बस्तियों की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए कुछ विशेष कार्यक्रम 2018 में आयोजित होने हैं। इसलिए आज 31 दिसंबर दिन रविवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक कोयला नगर कबाड़ बस्ती में सर्वे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
राष्ट्रीय संयोजिका किरन अग्निहोत्री जी ने बताया कि वहां की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए पूर्ण रूप से योजना बनाकर उनके जीवन में कुछ बदलाव लाने के लिए एवं उन को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए एक सुचारु रुप से चलने वाली योजना बनाई एवं एक वर्ष अंदर उनके जीवन में बदलाव आने के लिए संस्था पुर्ण प्रयास करेगी।
इस सर्वे में संस्था के पुरुष टीम ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री, राष्ट्रीय संयोजिका किरण अग्निहोत्री, राष्ट्रीय विधिक सलाहकार सुषमा सोनी, यशोदा राना, प्रीति बोरा, अंकिता सुनार, प्रान्तीय उपाध्यक्ष संजय सोनी, जितेन्द्र बाल्मीकि, सुरेश सिंह, दीपक राना मौजूद थे।