Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ ने किया जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण

सीडीओ ने किया जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण

बाहरी दवा लिखने पर डा. राजीव अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश
चिकित्सक ने सफाई में कहा कि बाहरी लोग चिकित्सक के पास बैठकर लिखते है बाहर की दवा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में आज सुबह मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें एनसीडी विभाग में गन्दी चादरों, बाहरी दबा लिखने व एक चिकित्सक के नदारत मिलने पर काफी नाराज नजर आये। वही एक चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करने के सीएसएस को आदेश करते हुए रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। लगभग एक घण्टा रूकने पर अस्पताल प्रशासन में हडकम्प मचा रहा।
शुक्रवार की दोपहर कोहरें के कारण हर कोई खुद को सर्दी के बचाने के लिए प्रयास कर रहा था। वही जिला अस्पताल में अचानक औचिक निरीक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पहुंचे पर अस्पताल प्रशासन में हडकम्प मच गया। वृद्ध ओपीडी में पहुचे के बाद मरीजों के नीचे बिछी फटी चादरों को देख नाराज हुए वही चर्मरोग चिकित्सक के अवकाश पर जाने पर उनके स्थान पर डा0 प्रमोद कुमार की डयूटी लगायी गयी थी। वह कक्ष में नही मिले उसके बाद ओपीडी में जाने से पर्व रजिस्टेशन खिडकी लगी भीड को देख पूछने पर लोगो ने शिकायत की कि पर्ची नही बनायी जा रही है। जिसको लेकर सीडीओ सहाब ने सीएमएस डा0 आर0 के0 पाण्डे पर फोन पर बात की पता चला कि आज हाफ डे है। छुट्टी के कारण 11.30 पर पर्ची बनना बन्द कर दी गयी है। उसके बाद कक्षें में चिकित्सको को बैठा देखा दवा वितरण कक्ष पर एक महिला ने शिकायत की उसको बाहर की दवा लिखी गयी है। कुछ की देर में काफी लोगो को बाहरी दवा लिखी पर्ची मिलने पर कक्ष संख्या 10 में बैठै चिकित्सक डा0 राजीव अग्रवाल की शिकायत मिलने पर सीडीओ सहाब के समाने पेश किया गया। जहां उनसे आगे बाहर की दबा न लिखने की हिदायत दी गयी। उसके बाद वार्ड नम्बर चार में भी गन्दी चादरों को देख काफी नाराज हुए। जहां सीएमएस डा0 आर के पाण्डे स्टाप नर्स से सीडीओ सहाब ने कहा कि हमारे पास प्राईवेट अस्पताल से बेहतर व्यवस्था है। फिर भी तुम लोग लापरवाह हो उसके बाद पुनः दस नम्बर कक्ष में जाकर बाहर की दबा लिखने के लिए चिकित्सक से बना किया गया तो उन्होने कहा कि अस्पताल में बाहरी लोगो का जमावाडा है। जो जबरन चिकित्सक के पास बैठे कर बाहरी दबा लिखने का काम करते है। चिकित्सक की शिकायत पर सीएमएस डा0 पाण्डे भी चिकित्सक पर काफी नाराज दिखे। वास्तव में देखा जाये तो चिकित्सक का कहना सही था अस्पताल में हर चिकित्सक के पास एक एमआर से जुडा एजेन्ट अस्पताल में रहता है। जिसकी आड में मरीजों को ठगा जा रहा है। वही सीडीओ सहाव ने चिकित्सक राजीव अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश किये।