Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फ्री नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद आॅपरेशन कैम्प 14 को

फ्री नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद आॅपरेशन कैम्प 14 को

हाथरसः जन सामना संवाददाता। गरीब असहाय लोगों की मदद हेतु सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा प्रेम रघु धर्मार्थ चिकित्सा सेवा समिति के सहयोग से मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है।
गौशाला रोड स्थित संत कृपाल आश्रम के मुख्य प्रबंधक निरंजनलाल अग्रवाल डब्बू ने बताया नववर्ष एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा प्रेम रघु धर्मार्थ चिकित्सा सेवा समिति के सहयोग से 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक संत कृपाल आश्रम पर विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर व मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्र रोगियों का परीक्षण आधुनिक फेको मशीन द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्र रोगियों का परीक्षण कर मोतियाबिन्द के नेत्र रोगियों को आॅपरेशन हेतु चयनित किया जायेगा और चयनित मरीजों के निशुल्क आॅपरेशन किये जायेंगे। मरीजों को दवायें व चश्में भी निशुल्क वितरित किये जायेंगे। उन्होंने समस्त नेत्र रोगियों से अपील की है कि वह भारी संख्या में शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ लें।