खीरों/रायबरेली: जन सामना ब्यूरो। थानाक्षेत्र के अंतर्गत जोगापुर में शुक्रवार की शाम दो पक्षों में वाहनों के आपस में छू जाने के कारण विवाद हो गया । जिसमें दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज हुआ । रात करीब 10 बजे एक पक्ष द्वारा डायल 100 पर गाँव में गोली चलने की सूचना दी गयी । सूचना के बाद खीरों पुलिस में हडकंप मच गया । मौके पर पहुँची खीरों पुलिस व डायल 100 की टीम ने मामले की जांच की तो पता चला कि सूचना झूठी है । दोनों पक्षों में तनातनी व गाली गलौज को देखते हुए एक पक्ष के रोहित सिंह पुत्र राजेश सिंह , रजनेश सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी जोगापुर को मौके से गिरफ्तार किया जबकि शुभम सिंह पुत्र संजय सिंह मौके से फरार हो गए । वहीं मौके पर विवाद कर रहे दूसरे पक्ष के उमेश सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह , बुद्धराज पुत्र जागेश्वर सिंह निवासी जोगापुर ,अमरेश सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह निवासी अलीपुर थाना शिवगढ़ को गिरफ्तार कर शान्ति भंग के आरोप में न्यायालय उपजिलाधिकारी लालगंज में प्रस्तुत किया गया । जहाँ से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया । जबकि दूसरे पक्ष से मोहित सिंह पुत्र बुद्धराज शेर बहादुर सिंह पुत्र माताफेर सिंह सुखदेव सिंह पुत्र रुद्रदेव सिंह मौके से फरार हो गए । थानाध्यक्ष खीरों संजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के आपस में छू जाने के बाद विवाद हुआ था । गोली चलने की खबर झूठी देने पर सभी लोगों के विरुद्ध शान्ति भंग के आरोप में कार्यवाही की गयी है ।