Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला अस्पताल में चर्मरोग चिकित्सक स्टाफ के साथ मारपीट

जिला अस्पताल में चर्मरोग चिकित्सक स्टाफ के साथ मारपीट

जिला अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ डा. राम आसरे सुधाकर मामले की जानकारी देते हुये।

मौके पर पहुची पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर भिजवाया थाने
सीएमएस ने कहा कि अभद्रता में किसी प्रकार का समझौता नही
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल के चर्मरोग चिकित्सक उसके स्टाफ के साथ मरीज बनकर आये कुछ लोगो ने मारपीट व गाली गलौज कर दी। मौके पर पहुची पुलिस ने एक आरोपी को मौके से ही दबोच लिया। जिसको थाने लग गयी। वही चिकित्सक स्टाफ ने थाने में लिखित शिकायत की है।
थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल में आज सुबह उस समय हडकम्प मच गया। जब चर्मरोग चिकित्सक डा. रामआसरे सुधाकर के कक्ष से एक दम मारपीट होने की आवाज जोर-जोर से सुनाई देने लगी। वही मरीजों की लगी लम्बी कतार में भगदड मच गयी। जिला अस्पताल चैकी पर तैनात एचसीपी चरन सिंह , सिपाही आदेश कुमार अपने साथियों के साथ चिकित्सक के कक्ष में पहुचे तो वहां मारपीट करने वाले दो लोगो को पुलिस ने दबोच लिया। वही भीड की आड में एक युवक पुलिस से छूट कर भाग निकला। पुलिस ने चिकित्सक के साथ अभद्रता करने वाले थाना रसूलपुर के हाजीपुरा निवासी सुल्तान पुत्र कल्लन का पकड कर अपने साथ थाने लगे गयी। चिकित्सक के साथ अभद्रता कर्मचारियों के साथ मारपीट की जानकारी होते ही सीएमएस डा0 आर0 के पाण्डे सहयोगी चिकित्सक डा0 आलोक अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुचे। कुछ समय बाद हाजीपुरा क्षेत्र से मुस्लिम पार्षद के साथ कुछ लोगो जिला अस्पताल पहुचे जहां मामले की जानकारी कि गयी तो पता चला सु‘ल्तान अपने साथ रजिया पत्नी रूसमोहम्मद नूरूद्दीन पुत्र कल्लू के साथ अस्पताल में चर्मरोग चिकित्सक से दबा लेने आये आया हुआ था। जहां गेट पर बैठे कर्मचारी आरिफ पुत्र खलील कर्मचारी सुमेन्द्र कुमार से बिना नम्बर से आने को लेकर कहासुनी होने लगी। उसी दौरान चिकित्सक ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ भी उन्होने ने नेतागिरी दिखते हुए दबाब में लेने का प्रयास किया। जब बात नही बनी तो चिकित्सक व कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। जिसको लेकर हंगामा हो गया। सुबह से सांय तक आरोपी के परिजन मुस्लिम पार्षद को लेकर चिकित्सक कर्मचारियों से सुलहनामा करने का प्रयास करते देखे गये। चिकित्सक आगरा में निवास करते है। जिसके कारण मामला अगले दिन के लिए टाल दिया गया। उक्त मामले में सीएमएस डा0 आर के पाण्डे ने कहा कि चिकित्सक अस्पताल में जनता की सेवा करने के लिए बैठे है उनके साथ मारपीट अभद्रता किसी भी स्तर पर बरदास्त नही की जायेगी। चिकित्सक, कर्मचारियों के साथ मारपीट करने अभद्रता करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही करायी जायेगी। थाने में तहरीर दी गयी है, किसी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा।