बछरावां, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विद्युत विभाग द्वारा जारी नये रोष्ठर को लेकर क्षेत्र के उपभोक्ताओं में भयंकर आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। विद्युत विभाग द्वारा नये रोष्ठर के अन्तर्गत प्रातः 6 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक विद्युत कटौती का प्रावधान कर दिया गया है। इस रोष्ठर को लेकर उपभोक्तओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि सुबह के समय इस कड़ा कड़ाती ठंण्ड़ में जब पानी की आपूर्ति प्रातः काल भोजन बनानें अथवा स्नान के लिए परम आवश्यक होती है। उस समय बिजली की कटौती करना खास तौर से बछरावां कस्बे के लोगों के साथ घोर अन्याय है। उपभोक्ताओं का कहना है कि आज तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में प्रातःकालीन कटौती नहीं की गयी। भले ही सुबह दो घण्टे के लिए जलापूर्ति हेतु बिजली दी जाती रही है। यह पहली बार लोगों को भुक्त भोगी होना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में बैठने के बाद बछरावां के साथ विद्युत आपूर्ति के मामले में सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है। फिर भी लोग किसी न किसी तरह अपना काम चला लेते थे। परन्तु यह कटौती बर्दास्त से बाहर हो रही है। नगर पंचायत चेयरमैन शिवेन्द्र सिंह सभासद ज्ञान सिंह, कुंवर वीर भान सिंह, शकील मंसूरी, आदि नें मांग की है। तत्काल प्रभाव सें प्रातः कालीन कटौती समाप्त किया जाय।